18 मई से इन छूट के साथ लागू होगा लॉकडाउन-4
नई दिल्ली: देश के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए 24 अप्रैल से लॉकडाउन लागू किया गया है। इस समय भारत में लॉकडाउन का तीसरा चरण है, जोकि 17 मई को ख़त्म हो जाएगा और 18 मई के बाद अब लॉकडाउन-4 की तैयारी है। पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन-4 के साफ संकेत दिए। उन्होंने कहा कि 18 मई से पहले लॉकडाउन के चौथे चरण की जानकारी साझा की जाएगी। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि ये लॉकडाउन नए रंग-रूप और नियम वाला होगा।
ऐसे में देशवासियों के मन में सिर्फ अब मूल सवाल ये कि आखिर लॉकडाउन 4 कैसा होगा। क्योंकि 45 दिन से भी ज्यादा समय से देश में सबकुछ बंद पड़ा है। इसके कारण गरीब और मजदूरों को सबसे ज्यादा आर्थिक समस्या झेलनी पड़ी रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस बार लॉकडाउन में सिर्फ उन्हीं जगहों को बंद रखने का निर्णय लिया जा सकता है जहां पर कोरोना वायरस रेड जोन में हो। इसके अलावा पूरे इलाके को छोड़कर सिर्फ क्लस्टर को बंद किया जाएगा। हालांकि राज्य सरकारों को भी लॉकडाउन में अपने हिसाब से ढील देने की छूट केंद्र सरकार की तरफ से दी जा सकती हैं। इस समय सभी के सामने अर्थव्यव्स्था को पटरी पर लाने की होगी, क्योंकि लंबे समय से बंद पड़े उद्योगों की वजह से लोगों के सामने रोजगार के साथ-साथ रोजी-रोटी का सवाल भी खड़ा हो गया हैं।
ऐसा होगा लॉकडाउन 4 ?
संकेत यही हैं रेड ज़ोन और कोरोना संक्रमण वाले इलाके में अभी लॉकडाउन और जारी रह सकता है। हालांकि यहां पर सिर्फ क्लस्टर के हिसाब से पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही ग्रीन जोन को पूरी तरह से खोलने की तैयारी चल रही हैं। वहीं ऑरेंज जोन में भी उन क्लस्टर को बंद किया जाएगा, जहां से कोरोना के मरीज मिले हैं।
Good update
जवाब देंहटाएं