The 48 Laws of Power book summary क्यों पढ़ें : इस किताब की summary पढ़कर आप जानेंगे कि powerful लोगों के क्या secrets होते हैं, जिनसे वे इतने सफल बनते हैं।
दोस्तो, यह विवादास्पद किताब Robert Greene द्वारा लिखी गई है। और यह पूरे विश्व पढ़ी जाती है।
लेकिन बहुत सारे लोगों ने इस किताब की आलोचना भी की है।
क्युँकि इसमें दिए गई नियम बहुत ही immoral किस्म के हैं।
दोस्तो, बेशक चाहे आप इन नियमों का खुद इस्तेमाल न करें, लेकिन इन्हे पढ़कर आपको यह जरूर पता लग जायेगा, कि कहीं कोई आपके ऊपर तो इन्हे नहीं आजमा रहा।
और अगर ऐसा है तो आप आसानी से उनकी game को पलट सकते हो।
तो आइये पढ़ते हैं The 48 Laws of Power book summary
1) Never Outshine the Master
(Boss को लगने दें कि वो ज्यादा महान है )
दोस्तो अगर आपका बॉस आपसे कम smart और intelligent भी है तो भी उसे इस बात का एहसास मत होने दें।
अगर उसे लगा कि आप उससे smart बन रहे हैं तो वो आपको गिराने में लग जायेगा।
क्युँकि या तो उसे insecurity फील होगी या उसकी ego hurt हो जाएगी।
क्युँकि उसके पास authority है। इसलिए वो आपके काम में रुकावटें डाल सकता है ।
2) Never Put Too Much Trust in Friends.
Use Your enemies
(दोस्तों पर आँख बंद करके विश्वास न करें। दुश्मनो को इस्तेमाल करें )
बहुत से दोस्त केवल हमें अपना काम करने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। वे आपको दिखाएंगे कि वे
आपके सच्चे दोस्त हैं।
लेकिन जब आपको उनकी जरुरत होगी तो नजर नहीं आएँगे।
वे आपके talent की सामने तो तारीफ करते हैं। लेकिन पीठ पीछे मजाक उड़ाते हैं।
इसलिए ऐसे दोस्तों पर आँख बंद कर के कभी विश्वास न करें।
इस से अच्छा दुश्मनों की बातों पर ध्यान दें।
अगर कोई दुशमन कह रहा है कि आपकी acting अच्छी नहीं है तो इसका मतलब वो ठीक कह रहा है।
और आपको अपनी स्किल में सुधार लाना चाहिए।
दोस्त तो आपकी खराब एक्टिंग को भी किसी हीरो से कम नहीं बताएँगे।
ऐसे दोस्तों से झूठी तारीफ सुनकर ही बहुत से teenager चने के झाड़ पर चढ़ जाते हैं। और झोला उठाकर सीधे बॉलीवुड पहुँच जाते हैं। फिर सारी ज़िंदगी सड़कों की धूल फाँकते हैं। इस से अच्छा पहले उन्हें training लेनी चाहिए।
(अपने इरादे किसी को न बताएँ )
3) Conceal Your Intentions – The 48 Laws of Power summary in Hindi
आप क्या करने जा रहे हैं इसके बारे में किसी को न बताएँ। जैसे अगर कोई business लगाने जा रहे हों तो पहले ही शोर न मचा दें।
कुछ लोग अभी बिज़नेस की ईंट भी नहीं आयी होती और अपने plans को लेकर ढोल बजाने लगते हैं।
फिर जब कुछ नहीं होता तो सारे लोग पीठ पीछे उनका मजाक उड़ाते हैं।
इसलिए जो भी करना है चुपचाप करते रहो।
4) Always Say Less than necessary
(जितनी जरूरत हो उससे कम बोलें )
कभी – कभी लोग आवेश में जरुरत से ज्यादा बोल देते हैं।
और बाद में पछताना पड़ता है। क्युँकि बोले हुए शब्द वापस नहीं होते।
दूसरा ज्यादा बक – बक करने वाले आदमी को सब बेवकूफ मानते हैं।
कम बोलने वाले को धीर-गंभीर मानते हैं और उसकी बात ध्यान से सुनते हैं।
इसलिए हमेशा कम बोलें ।
5) Protect Your Reputation at All costs
(अपनी इज़्ज़त हमेशा बचा कर रखें )
एक छोटी से गल्ती आपकी ज़िंदगी भर की कमाई हुई इज़्ज़त (प्रतिष्ठा) को मिटटी में मिला सकती है।
फिर आप किसी काम के नहीं रहते।
दोस्तो आपने बॉलीवुड में देखा ही होगा कि किस तरह कुछ बड़ी सेलिब्रिटी पर harassment के आरोप लगते हैं।
और उसके बाद सारे लोग उनको बायकाट कर देते हैं।
कितने लोगों को तो जेल जाना पड़ता है । उनका सारा carrier चौपट हो जाता है।
इसलिए कोई भी ऐसा काम न करें कि समाज आपकी निंदा करने लगे और आपको बायकाट कर दे।
(Tags: The 48 Laws of Power book summary in Hindi, The 48 Laws of Power summary in Hindi)
6) Court Attention at All costs
(सबका ध्यान अपनी और आकर्षित करके रखें )
हमेशा कुछ अलग करें। इस से आप लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहेंगे।
अपनी personality को टिप-टॉप रखिये ।
अपने charisma को बढ़ाइए ।
कॉन्फिडेंस से भरे हुए दिखें।
तभी लोग आपकी कदर करेंगे।
अगर आप भीड़ का हिस्सा बने रहेंगे तो सब आपको कमजोर समझेंगे।
7) Get Others Do the Work For You, But Take the credit
(काम दूसरों से करवाएँ लेकिन क्रेडिट खुद लें )
जैसे कोई भी building बनाते तो मजदूर हैं। लेकिन क्रेडिट engineer को मिलता है।
बच्चों को पढ़ाता तो टीचर है, लेकिन जब रिजल्ट अच्छा आता है तो क्रेडिट मिलता है प्रिंसिपल को।
इसी तरह से आप भी ग्रुप लीडर बनें। काम को टीम में बाँट दें। इस से आपकी टीम का क्रेडिट आपको जायेगा।
8) Make People Come to you
(ऐसा करो कि लोग आपके पास आने को मजबूर हो जाएँ )
अपनी personality को ऐसा बनायें कि लोग हर मुसीबत में आपके पास आयें।
अपने में decision लेने की ability पैदा करिये।
बिना डरे एक्शन लीजिये।
दूसरों के हक़ के लिए लड़िये। जैसे अच्छे नेता करते हैं।
इस से लोग आपको पावरफुल इंसान समझेंगे और मुसीबत के वक़्त आपको याद करेंगे।
9) Win Through Actions, Never Through argument
(दूसरों को बहस से नहीं अपने काम से जीतें )
अगर कुछ लोग आपसे बहस करते हैं तो आप बहस मत कीजिये।
इस से आपकी एनर्जी और टाइम waste होगा।
इस से अच्छा है आप उस काम को कर के दिखायें ।
बहस करने वाले अपने आप ही चुप हो जायेंगे।
जैसे अगर आप खिलाडी हैं और सब आपको निकम्मा कहते हैं। तो आप कोई गेम जीत कर दिखा दें।
आपको criticize करने वालों के होश उड़ जायेंगे।
ऐसा हर क्षेत्र में कर सकते हैं।
10) Don’t Get Infected by Misery and misfortune
(उदास और हताश लोगों के साथ उठने-बैठने से बचें)
कुछ लोग हमेशा negative बातें करते हैं। जरा सी प्रॉब्लम आती है और रोने लगते हैं।
आप ऐसे लोगों से दूर रहें। ये आपको भी डिमोटिवेट कर देंगे।
खुश रहने वाले और जोश से भरे लोगों के साथ उठे-बैठें । वे आपको भी जोश से भर देंगे।
और आप दुगना achieve कर पाएँगे। The 48 Laws of Power book summary in Hindi .
11) Learn to Keep People Dependent on You
(लोगों को अपने ऊपर निर्भर रखना सीखें )
Authority हासिल करने की कोशिश करें। इस से लोगों को बार-बार आपकी जरुरत पड़ेगी।
वे हर काम के लिए आपके ऊपर निर्भर रहेंगे।
इसीलिए ज्यादातर नेता सत्ता के लालची बन जाते हैं।
12) Use Selective Honesty & Generosity to
Disarm Your victim
(जरुरत पड़ने पर झूठी ईमानदारी और सहायता का सहारा लें )
दुश्मनों से निपटने के लिए आप इस रूल का सहारा ले सकते हैं।
उन्हें झूठी सहायता का प्रलोभन दें।
इस से वे चकमा खा जायेंगे। और आपको तंग करना बंद कर देंगे।
13) Get Help by Appealing to Self-Interest, Never to
Their Mercy
(किसी से दया की भीख न मांगें। उन्ही के लिए सहायता मांगे )
कभी भी किसी को ये न लगने दें कि आप उनकी दया चाह रहे हैं।
अगर सहायता मांगनी है तो यह बोलें कि इस से उनका ही फायदा होगा।
दया मांगेंगे तो आप कमजोर नजर आएँगे।
उनका फायदा दिखाओगे तो वे हेल्प के लिए ready भी हो जायेंगे।
14) Pose As a Friend Work As a Spy
(दोस्ती का नाटक करें लेकिन जासूसी करते रहे )
अपने दुश्मनों से निपटना है तो उनसे दोस्ती का नाटक करें। लेकिन इसी बीच जरुरी information जुटाते रहें।
इस से आपको rival को हराने में मदद मिलेगी।
15) Crush Your Enemy Totally
(अपने दुश्मन को पूरी तरह कुचल दें )
अपने दुश्मन को कभी भी माफ़ करने की गल्ती न करें।
उसे पूरी तरह कुचल दें। क्युँकि बाद में वो और तंग करता रहता है।( The 48 Laws of Power book summary in Hindi )
16) Raise your Value Through Absence and Scarcity
(अपनी वैल्यू बढ़ानी है तो गायब रहें या देर से आयें)
दोस्तो आपने देखा होगा कि नेता और सेलिब्रिटी कितनी देर से किसी function में आते हैं।
यह जताते हैं कि उन्हें बहुत काम था। जैसे उन्हें खेत में धान बोने हों ।
सारा काम तो उनके 36 नौकर करते हैं। डेट और टाइम भी उन्हें पहले से मालूम होती है।
लेकिन वो सिर्फ जान बूझकर ऐसा करते हैं।
ताकि लोगों में उनकी वैल्यू बढ़ सके।
(लेकिन ये बात अलग है कि लोग उन्हें कोसते रहते हैं)
17) Keep Others in Suspended Terror: Cultivate an
Air of Unpredictability
(दूसरों को हमेशा डराते रहें)
दूसरों को हमेशा ये लगने दें कि कोई मुसीबत आ सकती है।
और आप ही उन्हें बचा सकते हैं।
इस से वो आपकी कदर करते रहेंगे और आपका कहा मानते रहेंगे।
18) Don’t Isolate Yourself Behind a Fortress
(कभी भी छिपने की कोशिश न करें)
Disaster के टाइम जो नेता नजर ही नहीं आता लोग उसे बहुत बुरा-भला बोलते हैं।
उसे कमजोर समझते हैं।
इसलिए कोई भी मुसीबत हो सबसे आगे आकर दूसरों की हेल्प करें।
लोग आपको दिलेर समझेंगे और हमेशा आपको याद रखेंगे।
19) Know Who You’re Dealing with
(हमेशा जान लें कि आपका मुकाबला किस से है )
सबसे पहले अपने दुश्मन को अच्छे से जान लें। उसकी strength और weakness का पता लगा लें।
अगर दुश्मन आपसे स्ट्रांग हैं तो सीधा हमला न कर दें।
बल्कि छल – कपट का जाल बुने।
20) Do Not Commit to Anyone (The 48 Laws of Power in Hindi)
(किसी को भी वचन न दें )
यह जरूर बोलें कि मैं आपकी सहायता करूँगा।
लेकिन इसके लिए promise न करें। क्युँकि स्तिथियाँ कभी भी बदल सकती हैं।
अगर आप उसकी सहायता न कर पाएं तो कोई बहाना बना सकते हैं।
लेकिन promise किया होगा तब आपकी reputation खराब हो जाएगी।
और लोग आपको प्रॉमिस न निभाने वाला बोलने लगेंगे।
***
21) Play A Sucker to Catch a Sucker: Seem Dumber
Than Your Mark
(अपने प्रतिद्वन्दी को खुद को होशियार समझने दें )
अपने दुश्मन या rival को खुद को होशियार समझने दें।
आप खुद को बेवकूफ भी दिखा सकते हो।
इस से वो आपके खिलाफ कोई खास तैयारी नहीं करेगा । आप पूरी तैयारी करें और मौका मिलते ही उसे हरा दें।
22) Use the Surrender Tactic
(आत्मसमर्पण का इस्तेमाल करें)
अगर दुश्मन आपसे ज्यादा ताकतवर है। तो आत्मसमर्पण ट्रिक का इस्तेमाल करें।
इस से वो आपका नुकसान नहीं करेगा।
आपके साथ कोई संधि करेगा और शर्तें रखेगा। लेकिन तब तक आपको अपनी strategy बनाने के लिए काफी समय मिल जायेगा।
आप उस समय अपना दाँव चलें।
23) Concentrate Your Forces
(अपनी शक्तियों को इकठा करें )
आपके पास जो भी हथियार या शक्ति हो सबको एक साथ कर लें।
जब दुश्मन पर हर चीज से हमला करेंगे तो उसके हौसले पस्त हो जायेंगे।
24) Play the Perfect Courtier
(कुशल राजनेता की तरह बनें )
एक कुशल नेता हर रणनीति का इस्तेमाल करता है।
जीत हासिल करने के लिए वो साम -दाम -दंड – भेद सब तरीके इस्तेमाल करता है।
आप भी दुश्मन पर जीत हासिल करने के लिए ये तरीके अपनाइये।
25) Re-Create Yourself
(दुबारा उठ खड़े हों )
अगर एक बार आपको जीत न भी मिली हो तो इस से हताश न हों।
बल्कि दुबारा अपने आप को जोड़ें और खड़े हो जाएं। आप पहले से ज्यादा मजबूत होंगे।
इससे सामने वाला भी आपके जज्बे को सलाम करेगा।
26) Keep Your Hands Clean
(मुसीबत से दूर ही रहें )
गलत पचड़ों में न पड़ें। इस से लोगों में आपका नाम खराब होगा।
जैसे किसी नेता पर कोई गल्त आरोप लग जाता है तो उसका सालों से बना – बनाया रसूख पल भर में
खत्म हो जाता है।
जनता का विश्वास उस पर से उठ जाता है । और उसका carrier तबाह हो जाता है।
इसलिए किसी भी गल्त काम में न पड़ें।
27) Play on People’s Need to Believe to Create a
Cultlike Following
(लोगों की जरूरतों को पूरा करें )
जब किसी को किसी चीज की बहुत जरूरत हो तो उसकी मदद जरूर करें।
लोग आपके फैन बन जायेंगे। आपकी हर बात को follow करेंगे।
जैसे किसी गरीब को पैसों की जरुरत हो तो पैसे दें।
ब्लड की जरूरत हो तो उसका प्रवन्ध कर दें।
आदि। अनेक तरीके हो सकते हैं।
28) Enter Action With Boldness
(किसी काम को पूरी हिम्मत से करें )
कोई भी काम करना हो उसे करते समय जोश, हिम्मत और बहादुरी दिखाएँ।
हिम्मत से भरा commander ही अपने soldier में हिम्मत और जोशोखरोश भर सकता है।
डरपोक दिखेंगे तो टीम का हौसला भी मंद पड़ जायेगा।
29) Plan All The Way to The End
(अंत तक सारी प्लानिंग करें )
कोई भी काम करने जा रहे हों तो उसके end तक की सारी प्लानिंग कर लें।
ये नहीं कि दो -तीन बातें तो सोच लीं और बाकी देखा जायेगा वाला attitude रख लिया।
इस से आपकी टीम को भी आगे चल कर confusion होगा और आपकी हार हो सकती है।
30) Make Your Accomplishments Seem Effortless
(कुछ achieve करें तो उसे दाएं हाथ का खेल बताएं )
जो भी आप सफलता प्राप्त करते हैं।
उसे आप दाएँ हाथ का खेल बताएं। इस से सामने वाले को आप talent से भरे लगेंगे।
वो आपकी और इज़्ज़त करने लगेगा।
क्युँकि खुद उसे वो काम बहुत tough लगता होगा।
***
31) Control the Options – The 48 Laws of Power Hindi summary
(जितने भी choices हैं उन्हें control करें )
सामने वाले के पास अगर चार रास्ते हैं तो आप उनको कण्ट्रोल करें।
और उसे मजबूर कर दें कि वो उसे रास्ते को चुने जिस पर आप उसे चलाना चाहें।
ब्लैकमेलर इस तकनीक को use करते हैं।
वो सामने वाले के राज को बता देने की धमकी देते हैं। जिस से सामने वाले को उनका कहना
मानना पड़ता है।
32) Play to People’s Fantasies
(दूसरों की इच्छा का इस्तेमाल करें)
दूसरे का लाइफ में क्या ड्रीम है, पता लगाएँ।
फिर उसे उस ड्रीम के बारे में सब्ज – बाग़ दिखाएँ।
ऐसा show करें कि आप उसके सपने को हासिल करने में मदद कर सकते हैं।
इस से वो आपसे उम्मीद बाँध लेगा और आपकी बात मानने लगेगा।
33) Discover Each Man’s Thumbscrew
(हर आदमी की चाबी ढूंढें )
इसका मतलब है दूसरे का weak point ढूँढें। फिर उसका इस्तेमाल करे।
जैसे कोई रिश्वत लेता है तो रिश्वत देकर काम निकलवा लें।
शराब का शौकीन है तो उसका लालच दे सकते हैं।
(सब लेखक के विचार हैं )
34) Be Royal in Your Own Fashion – Act Like a
King to Be Treated Like One
(राजा की तरह रहें)
अगर आप नौकर की तरह व्यवहार करेंगे तो लोग आपको नौकर ही समझेंगे। राजा की तरह पेश आएंगे
तो सब आपको सम्मान देंगे।
राजा किसी से आर्डर नहीं लेता।
वो सबकी सहायता करने की कोशिश करता है।
छोटी-मोटी बातों से नहीं घबराता।
35) Master the Art of Timing
(वक़्त की नब्ज पहचाने)
किस टाइम क्या बोलना है ये आपको पता होना चाहिए।
अगर कोई उदास है तो उस टाइम उसे डाँटना नहीं चाहिए। इस से वो गुस्से में आ जायेगा।
आपकी इज़्ज़त नहीं करेगा।
उस समय आपको सहानुभूति दिखानी चाहिए।
लेकिन अगर वो जान – बूझ कर गल्ती करता है। तब आपको सख्ती दिखानी चाहिए।
36) Disdain Things You Cannot Have: Ignoring Them is the Best Revenge
(जिस चीज़ को आप पा नहीं सकते उसे इग्नोर कर दें )
जब कोई चीज आपकी पहुँच से बाहर की हो फिर भी आप उसे पाने की ज़िद पर अड़ जाते हैं तो इस से
आपको नुक्सान होता है।
ज़िद के कारण कितने राजा – महाराजा समय की धूल में मिल गए।
इसलिए ऐसे goal न बनायें।
जिस goal से फायदा हो उसे ही achieve करने की कोशिश करें।
37) Create Compelling Spectacles
(लोगों को सम्मोहित करना सीखें )
अच्छे कपडे पहनें, गर्मजोशी से बात करें, दुनिया घूमें, लोगो को अपने adventure के किस्से सुनाएँ।
इस से लोग आपकी तरफ आकर्षित होने लगेंगे।
आपकी बातों से खुद भी inspired feel करेंगे।
38) Think As You Like, But Behave Like Others
(वैसा बोलें जैसा दूसरे चाहते हैं )
जैसा दूसरे सुनना चाहते हैं वैसी ही बात करें। इस से वो आपको अच्छा व्यक्ति मानेंगे।
जैसे किसी ने नए जूते पहने हों तो आप उनको compliment दें।
बेशक आपको उन जूतों का कलर पसँद न आया हो।
39) Stir Up Waters to Catch Fish (The 48 Laws of Power – summary in Hindi)
आप हमेशा शांत रहें। लेकिन दुश्मन को गुस्सा दिलायें।
गुस्से में दुश्मन कुछ गल्ती कर देगा जिसका आपको पोलिटिकल फायदा मिल जायेगा।
लेकिन आप खुद को संयम में रखें।
क्युँकि गुस्से से दिमाग खराब हो जाता है। आप ठीक से नहीं सोच पाते।
ऐसा आपने वकीलों को करते देखा होगा।
खुद उत्तेजित नहीं होते। लेकिन गवाह और victim से ऐसे प्रश्न पूछते हैं जिससे वो अशाँत हो जाए।
और कुछ गल्त बोल दे।
उसी का फायदा फिर वो उठा लेते हैं।
40) Despise the Free Lunch
(कुछ भी फ्री में न लें)
किसी से कुछ भी free में न लें। इस से आप उस आदमी के एहसान तले दब जायेंगे। फिर वो भी
आपसे कुछ माँग सकता है जो आप देना नहीं चाहते हो।
बहुत बार फ्री की चीज में कोई quality भी नहीं होती।
***
41) Avoid Stepping Into a Great Man’s Shoes
(महान लोगों के रास्ते पर न चलें )
महान लोग जो कर चुके हैं उसे दुबारा करने से आपको कोई भी लाभ नहीं मिलेगा।
जैसे हज़ारों लोग अब तक माउंट एवेरेस्ट पर जा चुके हैं लेकिन उनका नाम किसको पता है।
लेकिन जो पहली बार गया है उसे सारी दुनिया याद रखती है।
इसलिए आपने लिए एक अलग goal रखिये। और उसके लिए अपना रास्ता खुद बनायें ।
ऐसा काम करिये जो पहले किसी ने न किया हो।
इस से आप भी एक दिन महान बन सकते हो।
42) Strike the Shepherd to Scatter the Sheep
(भेड़ों को बिखराना है तो चरवाहे को निशाना बनाएँ)
अगर आप किसी ग्रुप को कण्ट्रोल करना चाहते हैं तो उनके leader को हटाने की कोशिश करें।
इस से ग्रुप में उथल -पुथल मच जायेगी।
यही कारण है कि बड़े लीडर्स की समय -समय पर हत्या (assassination ) की गयी है।
इस से जनता में अफरा-तफरी मच जाती है।
43) Work on The Hearts and Minds of Others
(दूसरों के दिल और दिमाग दोनों को काबू में करें )
हर आदमी के सपने और इच्छायें होती हैं।
लेकिन उनका दिमाग आड़े आ जाता है।
जैसे किसी को Goa जाने की इच्छा हो सकती है लेकिन ब्रेन अपने लॉजिक देने लग जाता है :
क्यों पैसे बर्बाद कर रहा है !
अभी तो उम्र पड़ी है ।
आदि आदि ।
अगर आपको दूसरों को काबू में करना है तो उनके दिल और दिमाग दोनों को समझिये।
फिर उनसे वैसे ही बात कीजिये कि दोनों संतुष्ट हो जायें।
इसके बहुत से तरीके किताब में दिए हुए हैं।
44) Disarm and Infuriate with the Mirror effect
(Book- The 48 Laws of Power summary in Hindi )
Mirror का मतलब है आइना। आप बिलकुल अपने दुश्मन की तरह behave करने लगें।
अगर वो communism को सपोर्ट करता है तो आप भी उसे सपोर्ट करने लगें।
इस से वो आपको अपनी side समझेगा। लेकिन मौका आने पर आप उसे धोका दे सकतें हैं।
और आठों खाने चित कर सकते हैं।
45: Preach the Need for Change, But Never Reform
Too Much at Once
(हमेशा कहें कि बदलाव होना चाहिए। लेकिन एकदम से कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिए)
जैसे अगर आप अपने दोस्त की किसी आदत को बदलना चाहते हैं तो उस से इस बारे में कहते रहें।
लेकिन वो एक दिन में तो नहीं बदलेगा।
इस लिए थोड़ा -थोड़ा करके अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कहें।
नेता लोग तो इस नियम का बहुत फायदा उठाते हैं।
वो किसी भी झगड़े को जल्दी नहीं सुलझाना चाहते ।
क्युँकि झगड़ों और दंगों से उन्हें election जीतने में हेल्प मिलती है।
46) Never Appear Too Perfect
(कभी भी परफेक्ट न दिखें )
कभी भी परफेक्ट दिखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
अगर आप परफेक्ट हों भी तो भी जान बूझ कर कोई कमी जाहिर करें।
इस से लोगों को आप उनकी तरह ही लगेंगे।
वे आपसे जलन भी नहीं करेंगे। और आपके खिलाफ भी नहीं जायेंगे।
47) Do Not go Past The Mark You Aimed For, In
Victory, Know When to Stop
(जब जीत मिल जाये तो रुक जाएँ )
जब आपको किसकी लक्ष्य पर जीत हासिल हो जाये तो रुक जाएँ। उसके बाद भी लगे न रहें।
इस से लोग आपको पागल या लालची बोल सकते हैं।
दुश्मन को हराने के बाद उसे संधि के लिए सोचने का मौका दें।
और अधिक बर्बरता न करें।
48) Assume Formlessness
(कोई एक इमेज न बनाएँ )
किसी एक इमेज या रूप में बँधकर न रहें।
बल्कि समय के अनुसार किसी भी रूप में ढल जाना सीखें ।
लोग आपको खड़ूस न बोलें। न ही friendly।
जरूरत के हिसाब से सख्त – मिजाज या बड़े दिल वाला बन जाएँ।
इस से लोग हमेशा surprised हो जायेंगे।
और आप उनके लिए हमेशा एक mystery की तरह बने रहेंगे।
समाप्त ।
दोस्तो,
ये थी इस bestseller किताब की summary – The 48 Laws of Power book summary in Hindi
यह किताब बहुत controversial है । और इसे काफी criticize भी किया जाता रहा है।
ऐसा लगता है यह किताब तानाशाहों, या बड़ी companies जो दूसरे बिज़नेस को तबाह कर देती हैं या ऐसे
नेताओं के लिए लिखी गयी है जिनकी दूसरे देशों से दुश्मनी हो।
Daily life में इन rules का प्रयोग शायद उचित नहीं है। लेकिन इन रूल्स को पढ़कर आप जरूर यह जान
सकते हैं कि कहीं कोई आप पर यह तरीके इस्तेमाल तो नहीं कर रहा।
अगर कर रहा है तो आप उसकी strategy लगा कर खुद को बचा सकते हो।
तो दोस्तो, आपको क्या लगता है इस किताब का कौन सा rule गलत है। नीचे comment करके बताइये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please comment